मनोरंजन

कार में one duty medical staff का स्टीकर लगाकर घूमना युवक को पड़ा महंगा.


0 बिलासपुर पुलिस ने की निंदा। 
0 पुलिस के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट में किया पोस्ट।
0 पुलिस ने जताई नाराजगी।
0 कार में मेडिकल स्टाफ लिखकर घूमने का मामला।
0 बेवजह तफरी  कर रहा था युवक।
0 सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
0 पूछताछ में बिना वजह शहर में घूम रहा था युवक।
0 आरोपी का नाम फराज अहमद है।
0 पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
0 धारा 144  और आईपीसी की धारा 188 व 283 के उल्लंघन का मामला दर्ज।
                                 
                                   Video 

बिलासपुर -लाक डाउन के दौरान लोग सडकों में घुमने तरह तरह के हथकंडे अपना रहें हैं,,,, ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में आया,जहाँ एक युवक ने अपनी कार पर घूमने के लिए मेडिकल स्टाफ का on duty medical staff का फर्जी स्टिकर चस्पा कर शहर में घुमना महंगा पड़ा।दरअसल पुरा मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है जहां लाक डाउन का उल्लंघन करते एक युवक फराज अहमद पिता मकबूल अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी कंपनी गार्डन के सामने डबरीपारा सिविल लाइन बिलासपुर के द्वारा मुनी बाबा गली जबडापारा मुख्य रोड़ पर अपनी कार टाटा विस्टा क्रमांक CG 04 के व्ही 5380 को गलत तरीके से पार्क कर आवागमन को बधित कर रहा था।और वही कार के सामने सीसे पर on duty medical staff लिखकर पोस्टर चस्पा कर,अनावश्यक रूप से बाहर घुमते हुऐ शासन के निर्देशों का धज्जी उड़ाते दिखा जिसपर सरकंडा पुलिस ने दस्तावेज की मांग की तो युवक गोलमोल जवाब देने लगा वही  पुलिस ने 188 के तहत युवक को गिरफ्तार किया गया।

The Bilasa times 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!