Uncategorized

ब्रेकिंग न्यूज़ अनियंत्रित होकर बस खेत में पलटी बाल बाल बचे लोग।

ब्रेकिंग न्यूज़ अनियंत्रित होकर बस खेत में पलटी बाल बाल बचे लोग।

कोटा। बिलासपुर से पेंड्रा जाने वाली दुबे बस सर्विस कोटा विकास खंड के ग्राम पंचायत रिगरिगा के पास खेत में पलटी, जिसमें कोई बड़ी अनहोनी की घटना नहीं हुई, हादसे में कुछ लोगों को मामूली सी चोटें आई है, मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 11बजे लगभग बिलासपुर से पेन्ड्रा के लिए सवारी लेकर दुबे बस क्रमांक cg10k9114 सड़क किनारे बेलगहना, खोगसरा सड़क मार्ग पर रिगरिगा के पास खेत में पलट गई जिसमें किसी प्रकार की जान मॉल की कोई नुक़सान नहीं हुई है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!