कोटा न्यूज़

जिला महामंत्री की पहल प्रधानमंत्री उज्वाला योजना का ग्रामीणों को मिल रहा लाभ।

जिला महामंत्री की पहल प्रधानमंत्री उज्वाला योजना का ग्रामीणों को मिल रहा लाभ।

कोटा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कोटा विधानसभा स्थित ग्राम पंचायत करगी मे , मंडल गायत्री साहू ज़िला महामंत्री के द्वारा महिलाओं को वितरण 2016 से अभी तक 4 हितग्राहियाओं अब तक गैस कनेक्शन नही मिल पाया था, जिसमे, अनीता भट्ट आशा तंबोली रूखमणि केवट ,अंजुलता मरावी बहनों के रसोई तक पहुचाने में गायत्री साहू का सफल प्रयास रही ।और कुछ बहनों तक नही पहुँच पायी है तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय मूल ध्येय समाज मे अंतिम छोर में बैठे अंतिम व्यक्ति का विकास योजना जरूरत मंद बहनों तक पहुचाने की प्रयास में लगी हुई है, जिसमे जनप्रतिनिधि अधिक अधिक संख्या में शामिल हुई महिला बहने
महिला मोर्चा मंडल प्रभारी आंजना पथ जी अमृत साहू जीत राम आहिल्य साहू गंगोत्री साहू शुशिला बाई शामिल हुवे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!