Uncategorized
ब्रेकिंग न्यूज़ अज्ञात व्यक्ति की मिली लाश ,हत्या कर लाश को फेके जाने की लगाई जा रही आशंका मौके पर पहुंच कर जाँच में जुटी पुलिस।।

ब्रेकिंग न्यूज़,, अज्ञात व्यक्ति की लाश हत्या कर लाश को फेके जाने की लगाई जा रही आशंका।
बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बेलगहना अंतर्गत भनवार्टनक मरहीमाता मंदिर के पास स्थित जंगल मे नाला के पास अज्ञात व्यक्ति की मिली लाश, मिली जानकारी के अनुसार, लाश बोरी में ढकी हुई है, जिससे हत्या कर लाश को फेके जाने की आशंका जताई जा रही है। लाश जहाँ पर मिली है, वह पिकनिक स्थल पर लोगों का हर दिन आना जाना लगा रहता है। लाश दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर बेलगहना पुलिस पहुंच कर जाँच में जुटी हुई है। जाँच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर बोरी में ढकी हुई लाश किसकी है और कहाँ से आई।

