कांग्रेस सरकार मे कोई नहीं रहेगा भूखे पेट– शुक्ला, राशन कार्ड का हुवा वितरण ,राशन कार्ड पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे।

कांग्रेस सरकार मे कोई नहीं रहेगा भूखे पेट-- शुक्ला, राशन कार्ड का हुवा वितरण ,राशन कार्ड पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे।
कोटा।छत्तीसगढ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ज़ब से सत्ता मे आयी है तब से गरीबों को राशन कार्ड, भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, बिजली बिल हाफ जैसी योजनाओं से बहुत राहत मिल रही है उक्त उदगार व्यक्त करते हुए मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने आदिवासी बाहुल्य गांव अमामुड़ा मे राशन कार्ड हितग्राहियो को प्रदान किया मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला द्वारा विगत वर्षो से कोटा क्षेत्र के ग्रामों मे राशन एवं पेंशन सुविधा से वँचित लोगों को शाशन की योजना का लाभ दिलाया जा रहा है ।
आमामुड़ा पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा फूल माले से स्वागत करते हुए गांव मे मंगल भवन, मंच की मांग की गई जिसे मंडी अध्यक्ष द्वारा शीघ्र कराने का आश्वासन दिया गया
राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम मे व्यापार प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष हैप्पी गुप्ता, राजू कैवत,सरपंच प्रतिनिधि दादूसिंह पैकरा, राम पैकरा, रूप सिँह पैकरा, राम जी धनुहार, मंगल धनुहार, सरस्वती यादव, रेखा गंधर्व, मनमोहन पैकरा सहित राजीव युवा मितान के सदस्य गण उपस्थित थे।

