Uncategorized

लटिया तालाब के पास गायत्री मंदिर स्थित गेट को चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

नाम आरोपी:- 1 सुरेश निर्णयजक पिता साहेब लाल निर्णयजक उम्र 40 वर्ष साकिन मस्तूरी

2 औपचारिक बालक

मस्तूरी । दिनांक 01/ 04 /22 को प्रार्थी कृष्ण कुमार ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 31/04/22 एवं 01/04/22 को दरमियानी रात में अज्ञात आरोपी द्वारा लटिया तालाब मस्तूरी गायत्री मंदिर के गेट को एक व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसका रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसमें मुखबिर के आधार पर पता तलाश किया गया मुखबिर सूचना पर संदेही सुरेश निर्णजक पिता साहेब लाल उम्र 40 वर्ष साकिन मस्तूरी 2 औपचारिक बालक को तलब कर पूछताछ करने पर उक्त गायत्री मंदिर की गेट को चोरी करना स्वीकार किया जिसे जप्त किया गया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!