
रूपेश पाण्डेय सीईओ जनपद पंचायत डौंडीलोहारा ने बोरे बासी खाते हुए संदेश के साथ शेयर किया फोटो
डौंडीलोहारा “बोरे बासी” एक अच्छा प्रोबायोटिक संयोजित आहार है जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है,यह प्यास भी बढ़ाता है इसलिए बोरे बासी खाने से पानी की मात्रा बढ़ जाती है। जो स्वस्थ नींद के साथ- साथ शरीर को ठंडा रखने के लिए भीषण गर्मी में थकान को दूर करके बीपी को नियंत्रित करता है और ऊर्जा बनाये रखते हुए लू से बचाओ करता हैं।रुपेश पाण्डेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौंडीलोहारा “थोड़ कीन पुदीना पत्ता भी डाले रेहव अऊ जरी साग मे लाल कांदा, कोचई, भाटा अऊ कच्चा आमा ला पीस के मसल्हा बने है फेर बड़ मिठात हे”

