अपराध

बड़ी खबर- 15 लाख माल ले भागे,चौकीदार को जंगल में ले जाकर कराया कम्बल परेड,,पुलिस ने मामला किया दर्ज।

बड़ी खबर- 15 लाख माल ले भागे,चौकीदार को जंगल में ले जाकर कराया कम्बल परेड,,पुलिस ने मामला किया दर्ज।

015 लाख माल ले भागे,चौकीदार को जंगल में ले जाकर कम्बल परेड भी कराया,,पुलिस ने मामला किया दर्ज

0कोरबा जिले में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में 15 लाख रुपए की डकैती कर ली गई।

010-11 अज्ञात लोगों ने मिलकर पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के ग्राम केरवा में स्थित कैम्प से कीमती उपकरणों की डकैती को अंजाम दिया है।

0765 केव्ही पॉवर ट्रांसमिशन के लिए टॉवर और तार बिछाने का काम तमनार से पॉवर ग्रिड भैसमा तक चल रहा है।

0साइट पर मौजूद सामानों की रखवाली के लिए चौकीदार हैं। 17 मार्च को रात करीब 11.30 बजे यहां 10-11 अज्ञात लोग पहुंचे

0चौकीदारों को जंगल की ओर ले जाकर हाथ-पैर बांधकर और कंबल ओढ़ाकर बंधक बना कर जान से मारने की धमकी

05 नग कंडक्टर भरा ड्रम चोरी कर लिया। इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई गई है।

0 रिपोर्ट पर करतला पुलिस ने धारा 395 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर फरार डकैतों और सामानों की तलाश शुरू कर दी है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!