VIDEO:बिलासा एयरपोर्ट पर एलाइन्स एयर की 72 सीटर विमान का सफल ट्रायल लैंडिंग।

बिलासपुर शहर की जनता को लंबे इंतजार के बाद अब हवाई सुविधा मिलने वाली है।इसी के तहत आज बिलासा एयरपोर्ट पर आज एलाइन्स एयर 72 सीटों वाला विमान का सफल ट्रायल लैंडिंग किया गया। इसके साथ ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है ।बता दें कि बिलासपुर 1 मार्च से बिलासपुर यानी बिलासा दाई एयरपोर्ट से दिल्ली, जबलपुर, प्रयागराज के लिए उड़ान शुरू हवाई सुविधा शुरू हो जाएगी।
विडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें-
केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 1 मार्च से बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू किए जाने का ऐलान किया है । इस ऐलान के बाद अब बिलासपुर से विमान सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई । पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी और बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी।दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।फिलहाल एलायंस एयर की दो फ्लाइट शुरू की गई है, पैसेंजर की संख्या बढ़ने पर इसकी की संख्या बढ़ा दी जाएगी ।

