महाराष्ट्रीयन परिवारों में बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है महालक्ष्मी पूजन का आयोजन।

बिलासपुर छत्तीसगढ। महाराष्ट्रीयन परिवारों में महालक्ष्मी पूजन का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। इस वर्ष श्री अशोक गोवर्धन और सौ अंजली गोवर्धन के घर पर ज्येष्ठ गौरी पूजन आयोजित किया जा रहा है, जो वेयरहाउस रोड पर स्थित है। यह पूजा तीन दिनों तक चलेगा जिसमें कई विशेष विधियां और सामग्री शामिल हैं।
पहला दिन: ज्येष्ठा और कनिष्ठा देवी का आह्वान
– भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन अनुराधा नक्षत्र में ज्येष्ठा और कनिष्ठा देवी का आह्वान किया जाता है।
– इस दिन घरों में सुंदर मंडप सजाया जाता है और देवी महालक्ष्मी का आगमन किया जाता है।
– पूजन में विभिन्न प्रकार के नमकीन और मीठे व्यंजन बनाए जाते हैं और अर्पित किए जाते हैं।
दूसरा दिन: महाप्रसाद और महापूजन
– दूसरे दिन ज्येष्ठा नक्षत्र में पूजन कर महानैवेद्य अर्पित किया जाता है।
– इस दिन बड़े पैमाने पर उत्सव के रूप में मनाया जाता है और परिवार के बंधु-बांधवों और मित्रों को आमंत्रित किया जाता है।
– पूजन में 16 वस्तुओं का विशेष महत्व होता है, जैसे कि 16 श्रृंगार, 16 सब्जियां, 16 पूजन सामग्री और 16 नैवेद्य।
तीसरा दिन: विसर्जन और प्रसाद वितरण
– तीसरे दिन पूजन कर भोग लगाकर देवी को विदाई दी जाती है।
– इस दिन हल्दी कुंकु और प्रसाद वितरण किया जाता है और विसर्जन किया जाता है।
– यह तीन दिवसीय श्री महालक्ष्मी पूजन सम्पन्न होता है और परिवार में सुख-समृद्धि और धन-धान्य की कामना की जाती है।
