अरपा कोलवासरी जनसुनवाई 25 अगस्त को भिलाई,रलिया, बेलटुकरी,जयरामनगर,गतौरा,किसान परसदा,गांव के सरपंच ग्रामवासी जनप्रतिनिधि करेंगे कोलवासरी की स्थापना का विरोध

रिपोर्ट- अमित खुटें
बिलासपुर। कोलवासरी की स्थापना का भिलाई, रलिया,बेलटुकरी,किसान परसदा, जयरामनगर,गतौरा सहित आसपास के गावो के ग्रामीणों किसानो के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है, आगामी 25 अगस्त को एक बार फिर से कोलवासरी स्थापना को लेकर जनसुनवाई कराया जा रहा है आसपास के 20 से 21 पंचायत के सरपंच, ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि अरपा कोलवाशरी की स्थापना का जमकर विरोध करेंगे।ज्ञात हो कि पूर्व में भी अरपा कोलवासरी की स्थापना को लेकर जनसुनवाई आयोजित की गई थी जिसका पुरंजोर विरोध के चलते स्थगित करना पड़ा था।जारी आदेश के अनुसार अरपा कोल बेनिफीकेशन द्वारा ग्राम भिलाई–रलिया तहसील मस्तुरी जिला बिलासपुर में प्रस्तावित परियोजना के पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई 07/01/2025 को प्रात : 11 बजे स्थान क्रिकेट मैदान ग्राम पंचायत परसदा (किसान), तहसील मस्तुरी जिला-बिलासपुर (छ.ग.) में नियत की गई थी, जिसे कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेश पर अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश पर्यंत तक जन सुनवाई स्थगित किया गया था, उक्त प्रस्तावित परियोजना के पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए पुन: लोक सुनवाई आगामी 25 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे स्थान मिनी क्रिकेट स्टेडियम ग्राम जयरामनगर तहसील मस्तुरी में नियत की गई है|
ज्ञात हो कि अरपा कोलवासरी की स्थापना का पुरे क्षेत्र में जमकर विरोध हो रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि पहले से ही एनटीपीसी के राखड बाँध से समूचा क्षेत्र परेशान है, गर्मियों में राखड बाँध के डस्ट से लोगो का जीना मुहाल है वही बारिश में बाँध के रिसाव से खेत व फसल तबाह हो रहे जिसके बाद अरपा कोलवासरी खुल जाने से क्षेत्र में प्रदुषण की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी| प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की यहाँ सड़क है अरपा कोल वासरी के खुलने से भारी वाहनों की आवाजाही होगी जिसके चलते रलिया, भिलाई, बेलटुकरी, जयरामनगर सहित आसपास के गावो के राहगीरो को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, भारी वाहनों की वजह से अकसर दुर्घटनाए होती है जिसके शिकार मासूम ग्रामीण होंगे| कोलवासरी खुलने से क्षेत्र के जलस्त्रोत नदी व तालाब सहित क्षेत्र की हरियाली पूरी तरह से प्रदूषित हो जाएगी|
ग्रामीणों ने बताया कि जहा कोलवासरी खुलना प्रस्तावित है व मनरेगा के मद से 25 फीट का सड़क निर्माण कराया गया है जिसका ग्रामीणों के लिए किसी भी तरह का उपयोग नहीं है, इस सड़क का निर्माण कोलवासरी को लाभ पहुचाने सरपंच-सचिव व रोजगार सहायक की मिलीभगत से कराया गया है जिसका गाव के लोगो द्वारा विरोध भी किया जा रहा है |
गैस पाइपलाइन से गंभीर घटना की आशंका :- प्रस्तावित अरपा कोलवासरी को लाभ पहुचाने के लिए मनरेगा के तहत सड़क का निर्माण कराया गया है इसी सड़क से लगकर गैस का पाइपलाइन भी बिछाया गया है, कोल वासरी के संचालन से यहाँ भारी वाहनों की आवाजाही ही होना निश्चित है ऐसे स्थिति में भारी वाहनों से गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की आशंका भी जिससे क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना की संभावना भी जताई जा रहा है। इस क्षेत्र से लगकर सैकड़ो ग्रामीणों-महिलाओ स्कूली बच्चो की आवाजाही भी होती है ऐसे में इस घटना से जानमाल का भी नुकसान होने की आशंका बलवती है। ग्रामीणों ने कोलवासरी की जनसुनवाई का प्रबल विरोध करने की बात कही है|
