भारत माता स्कूल की लिपिक खलखो का करारनामा नौकरी लगवाने के नाम पंद्रह लाख रूपए की ठगी, शिक्षको को दी धमकी मेरी पहुँच ऊपर तक।
बिलासपुर भारत माता स्कूल रेलवे परिक्षेत्र का नामी स्कूल है इस स्कूल का विवादो से पुरना नाता है , एक ऐसा मामला सामने आ है ग्लोरिया खलखो मुख्य लिपिक पद पर कार्यरत है।जो अपने पति के साथ मिलकर अपने ही स्टाफ पर नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रूपए का शिक्षको को ठग लिया। 2 साल बाद भी सरकारी नौकरी नहीं मिलने दर्ज पर तारबाहार थाना में मामला दर्ज कराया।नौकरी नहीं लगने पर सभी शिक्षक और अपनी रकाम वापस मांगने लगे। इस पर लिपिक या खलखो ने जो करना है कर लो. रूपए वापस नहीं ककरूंगी कहा। उसने कहा कि रायपुर दागिय के डायरेक्टर से लेकर अधिकारी मेरी मुदती में है। अब दोबारा रूपए मांगा ता चरित्र हनन और एससी/एसटी करने के आरोप में सभी को जेल भिजवा दूगी ।
इन शिक्षकों के साथ हुई ठगी
स्कूल के शिक्षकों अभिजीत दास(40) थामसन एंथोनी और(40 ), गौरव मिश्रा (40) मुकेश कुमार कशयप (39) स्मिता श्रीवास्तव,माइकल एंथोनी, लुईस एंथोनी।

