समाजिक
जनप्रतिनिधि इब्राहिम अब्दुल खान और नगर निगम के सहयोग से वार्ड मे हुए जलभराव की समस्या का निराकरण किया गया।
बिलासपुर तीन चार दिनो से लगातार बारिश के कारण घरो के अंदर पानी आ गया। वार्ड क्रमांक 46 गणेश नगर चुचुहियापारा मे राम मंदिर से लेकर महामाया मंदिर रेल्वे लाइन के किनारे नीचले हिस्सो के घरो पर नाला का पानी अंदर आ गया जिससे उन घरो वालो को काफ़ी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है जब इसकी जानकारी वार्ड पार्षद इब्राहिम अब्दुल खान को पता चली उन्होने नगर निगम अधिकारियो से बुलाकर दो दिनो की बड़ी मशकत के बाद अवैध रूप से बने नाली के ऊपर भवन के जमीन को नगर निगम कर्मचारियो द्वारा आधी रात तक तोड़कर उस जाम हुई नाली की सफाई किया गया। इस समस्या के निवारण के लिए पार्षद इब्राहिम अब्दुल खान,नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी,पार्षद प्रतिनिधि राज बंजारे व समस्त मोहल्ले वासी उपस्थित थे।

