समाजिक

गणेश नगर मुस्लिम सराय चुचुहियापरा मे शिविर का आयोजन किया गया।

                                                    बिलासपुर भाजपा पार्टी के घोसणा पत्र के तहत महतारी वंदन योजना जो हर शादी शुदा महिला को माह का 1000 रुपय साल का 12000 रुपय का लाभ महिलाओ को दिया जा रहा है जो के हर वार्ड मे इसका सिविर लगाया जा रहा है जिसमे वार्ड 46 गणेश नगर मुस्लिम सराय चुचुहियापरा मे भी शिविर लगया गया इसकी जिसकी जानकारी भाजपा के प्रदेश विशेष आमंत्रीत सदस्य ,मुंगेली जिला सह प्रभारी शाहिद रज़ा ने दी जिसमे वो स्वम सभी का फाम भर कर इस योजना का लाभ महिलाओ तक पहुचाने का कार्य कर रहे है ताकि इस योजना का लाभ सभी शादी सुदा महिला तक पहुंच सके जिसमे वार्ड मे शिविर की अंतिम तारीख 20/2/2024 तक की है इस फार्म मे लगने वाले फार्मेल्टी आधार कार्ड ,पेन कार्ड , बैंक का पासबुक ,पासपोट साइज की फोटो के साथ शिविर मे जाने को कहा और हर शादी शुदा महिलाओ को इस योजना का लाभ लेने को कहा और साथ हि शाहिद रज़ा ने कहा के जिस तरह छत्तीसगढ़ की जनता ने पूरे विश्वाश के साथ भाजपा की सरकार बनाई ठीक उसी तरह भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने अपने विश्वास के साथ सभी महिलाओ की गैरेंटी ली और महिलाओ को 12000 साल का देने का वादा पुरा कर रहे है जिसमे सबका साथ सबका विकास के साथ ईस महतारी वंदन योजना का लाभ हर शादीशुदा महिलाओ को मिलेगा ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!