कांग्रेसकोटा न्यूज़

युवा विधायक देवेंद्र यादव का रतनपुर मे युवा कॉंग्रेस द्वारा किया गया भव्य स्वागत।

युवा विधायक देवेंद्र यादव का रतनपुर मे युवा कॉंग्रेस द्वारा किया गया भव्य स्वागत

रतनपुर : अपने बिलासपुर जिले के प्रवास पर रतनपुर पहुँचे प्रदेश के युवा एवं भिलाई के विधायक का रतनपुर का युवा कांग्रेस के नेतृत्वकर्ता रवि रावत, राजा रावत द्वारा महामाया चौक मे आतिश बाजी करते हुए बजे गजो के साथ सैकड़ो युवाओं की उपस्थिति मे भव्य स्वागत किया गया, आप को बता दे प्रदेश स्तरीय होने वाले राजीव युवा मितान क्लब के ट्रेनिंग शिविर जो की रतनपुर मे आयोजित होने वाला है जिसमें पूरे प्रदेश से राजीव युवा मितान क्लब के समन्वयक एवं प्रभारी जन जुटेंगे यह आयोजन माँ महामाया देवी मंदिर के सूट भवन मे आयोजित होंगा जो 16 अक्टुबर से लेकर 19 अक्टूबर की शाम तक चलेगा इसमें काफी सारे कार्य राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा किया जायेगा प्रदेश के राजीव युवा मितान क्लब के प्रभारी देवेंद्र यादव स्वयं तीन दिन रतनपुर मे रुक कर लोगो को इसकी ट्रेनिंग देंगे, स्वागत पश्च्यात युवा विधायक समर्थको सहित माँ महामाया देवी जी के दर्शन करने पहुँचे जहाँ पर दर्शन कर उन्होने प्रदेश सहित छेत्र वसीयों के सुख समृद्धि की कामना की जिसके बाद वे महामाया सुट भवन पहुँचे जहाँ पर उन्होंने तैयारी का जायजा लिया जिसके बाद वे अपने मुंगेली दौरे पर निकल गये उनके साथ राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक महेन्द्र गंगोत्री, बिलासपुर विधानसभा के समन्वयक शिबली मेराज खान, बेलतरा के कांग्रेस नेता सुधांशु मिश्रा, प्रदेश सचिव दामोदर सिंह छत्री, ब्लॉक महामंत्री यासीन अली, युवा कांग्रेस कोटा के विधानसभा महासचिव रवि रावत, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता राजा रावत, आकाश कोशले,संदीप प्रधान, शैल जयशवाल, शैल कुम्हरे,भूपेंद्र कौशिक, इशाहक बेग,भान सिंह, आदिल आलम, शेरू असलम, अनश खोखर, नितेश सिंह, गौरव दुबे, अजय यादव, चिंटू कोशले,विक्की यादव,संतोष प्रजापति सहित अन्यजन मौजूद रहे ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!