Uncategorized
सिरफिरे आशिक ने पानी टंकी में चढ़कर अपनी महबूबा को मनाने के लिए किया हाई वोल्टेज ड्रामा। वीडियो….

सरगुजा। सिरफिरे आशिक ने पानी टंकी में चढ़कर अपनी महबूबा को मनाने के लिए किया हाई वोल्टेज ड्रामा।
आपने शोले फिल्म तो देखी ही होगी शोले फिल्म के अभिनेता धर्मेंद्र अपनी प्रेमिका से शादी को मनाने के लिए पानी की टंकी में चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया था उसी तरह का कुछ नजारा सरगुजा जिले के अंतर्गत विकासखंड बतौली के ग्राम पहाड़ चीरगा में देखने को मिला जहां सिरफिरे आशिक ने गांव की ही एक लड़की को मनाने के लिए उसके घर के सामने पानी टंकी में चढ़कर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया ।
जिसका वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है वही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर और काफी समझाई के बाद युवक को नीचे उतार कर मामला को शांत कराया। वही सिरफिरा आशिक गांव से कुछ दूर लगे हुए गांव गोविंदपुर का बताया जा रहा है।

