छत्तीसगढ़समाजिकसंस्कृति

हर्षोल्लास के साथ आदिवासी बाहुल्य गांव बरगन अघरिया में मनाया गया होली पर्व

युवाओं ने डीजे के धुन मेंं रंग गुलाल लगाते हुए किया ग्राम भ्रमण

बिलासपुर। होली पर्व को हर्षोल्लास के साथ आदिवासी बाहुल्य गांव बरगन अघरिया में मनाया गया युवाओं में उत्तसाह जो पिछले 2 वर्षों के कोरोना काल में कमी रह गयी थी उसे दोगुना उत्तसाह वर्धन करते हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते रंग पर्व में एक दुसरे को गुलाल लगाते रहे गर्मी में अपने अपने सर्ट खोलकर भ्रमण किये इस बार बिना कोई वाद विवाद हुए शांती तरीके से सभी गली मुहल्ले में युवाओं की टोली नाचते रहे युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी ( जिला महासचिव युवा कांग्रेस बिलासपुर ) ने सभी युवाओ को होली की बधाई शुभकामनाए देकर आपसी भाईचारा प्रेम बरकरार रखने के लिये कहा।राधेश्याम साहु पिन्टु धु्र्वे रामसरवन नेताम रामप्रसाद पोर्ते रामनाथ नरबद मनी जनी गोलु दीनु राजु राहुल गोस्वामी रकज तोखन पोर्ते रामचद पोर्ते जलेश्वर मोहित रामदास रामचद साहु खेमसिंह धुर्वे पीला सिंह धुर्वे गोरे कमलेश रवि देवकुमार दुलारू लालसिंह संतराम विरेन्द्र जागेश राकेश उमेश तारकेश्वर मिलन राजु बैगा अजय बैगा रामसिंह पोर्ते नारायण सिंह पोर्ते सभी का हृदय से आभार जताते हुए पुरे प्रदेश की जनता जनार्दन को होली पर्व की बधाई दी ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!