10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का हुआ समापन ।

10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का हुआ समापन ।
बिलासपुर।भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी सेन्दरी बिलासपुर में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन का समापन हुआ.जिला पंचायत द्वारा प्रोजेक्ट उन्नती के तहत मनरेगा हेतग्राहीयों का चयन कर प्रशिक्षण हेतु भेजा गया , एसेसमेंट नेशनल अकैडमी आफ रूडसेटी के छत्तीसगढ़ राज्य के असिस्टेंट कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त मूल्यांकन अधिकारी सुरजीत गुहा, भोजराज यादव, राजेश सिंह और जागृती साहु द्वारा किया गया, मूल्यांकन प्रक्रिया में लिखित ,मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा ली गई। जिसमें सभी 62 प्रशिक्षणाथीॅयों द्वारा सफलता प्राप्त किया गया l समापन समारोह में संस्थान के निदेशक दिनेश कुमार चौधरी जी ने समस्त छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा निरंतर प्रयत्नशील बने रहने की सलाह दी. प्रमुख संकाय दीप्ति मंडल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ,संस्थान के संकाय पुरुषोत्तम कहरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया l.प्रशिक्षक ओमप्रकाश सोनवानी कार्यालय सहायक रवि शर्मा एवं अंजली सोनवानी उपस्थित रहे ।

