निजात अभियान पुड़िया बनाकर गांजा बेचने वाले दो आरोपीयों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

निजात अभियान पुड़िया बनाकर गांजा बेचने वाले दो आरोपीयों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटा।निजात अभियान के तहत किया जा रहा नशे के खिलाफ बिलासपुर जिले मे कार्यवही।पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध पूरे जिले में निजात अभियान की शुरुवात की गई है, उसी परिप्रेक्ष्य में अवैध नशा का कारोबार करने वाले दो आरोपियों पर NDPS Act के तहत कार्यवाही की गई है,ग्राम करगीखुर्द में लाल बहादुर तंबोली के घर में मादक पदार्थ गांजा कुल 500 ग्राम कीमती ₹7000 तथा मस्जिदपारा कोटा में सुरेश दुबे के घर में मादक पदार्थ गांजा 02 किलोग्राम कीमती ₹30000 मिलने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।मामले में आरोपी . लाल बहादुर तंबोली पिता शंकरलाल तंबोली उम्र 32 साल साकिन करगीखुर्द थाना कोटा,दूसरा आरोपी सुरेश दुबे पिता स्वर्गीय जमुना प्रसाद दुबे उम्र 55 साल साकिन मस्जिदपारा कोटा को अपराध धारा सबूत पाए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

