न्यायधानी में फिर चली गोली,ज्वेलर्स दुकान लुटने की कोशिश,संचालक ने की डटकर मुकाबला देखें “VIDEO”

बिलासपुर छत्तीसगढ के न्यायधानी में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले गोली चलने की घटना से पूरा शहर दहल गया है। लगातार शहर में बढ़ते अपराध से हालात चिंताजनक की स्थिति में है,,पुलिस को कड़ाई से कदम उठाने की जरूरत है।दरअसल गोली कांड का मामला उसलापुर क्षेत्र के नेचरसिटी के पास सकरी का है।यहां अब से कुछ देर पहले मुख्यमार्ग में स्थित सती श्री ज्वेलर्स पर कुछ अज्ञात लोग ज्वेलरी के दुकान में पहुंचे और बन्दूक की नोंक पर लूट की कोशिश की।
सीसीटीवी के एक्सक्लूसिव तस्वीरों में लूटपाट के क्रम में गोली चलाने और संचालक से हाथापाई की तस्वीर साफ साफ दिख रही है।बताया जा रहा है कि दुकान संचालक आलोक सोनी नाजुक स्थिती में हैं।और उन्हें कंधे और हाथ में गोलियां लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोली कांड के बाद चौक चौराहों पर पुलिस की चैकिंग।
वहीं इस पुरे मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है और अपराधियों की सरगर्मी से तलाशी की जा रही है।गोली कांड के बाद फिलहाल पूरे शहर में संवेदशीलता बढ़ गई है।एसपी और बड़े तादात में पुलिस की टुकड़ी मौके पर मौजूद है।इस पुरे वारदात की फुटेज CCTV पर कैद हुई है।
#thebilasatimes

