Uncategorized

पचपेड़ी थाना में नए थाना प्रभारी आते ही अवैध शराब बिक्री करने वालों पर आई सामत।

अवैध शराब बिक्री मामले में दो आरोपियों पर पचपेड़ी पुलिस द्वारा किया गया कारवाही।

धारा – 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो पर लगातार की जा रही है कार्यवाही, • अवैध रूप से बिक्री हेतू देशी प्लेन शराब एवं अवैध महुआ शराब कुल मात्रा 11.440 लीटर पकड़ा गया एक आरोपी गिरफ्तार

• गिरफ्तार आरोपी धनेश्वर पटेल उर्फ राजू पिता चरण पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी कोकड़ी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छ0ग0

पचपेड़ी थाना क्षेत्र के आसपास के गांव से अवैध शराब बिक्री की शिकायत लगातार पचपेड़ी पुलिस को मिल रही थी। जिस पर रोकथाम करने क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था। इसी कड़ी में दिनांक 25/03/2022 को थाना प्रभारी पचपेड़ी निरीक्षक सुनील कुर्रे को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्राम कोकड़ी मे किराना से स्टोर के सामने सफेद बोरी मे शराब भरकर अवैध रूप से बेचने की सूचना पर सूचना हमराह स्टॉप एवं गवाहन के ग्राम कोकड़ी मे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जिसमे एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध देशी प्लेन शराब की 8 शीशी प्रत्येक मे 180 एमएल तथा 20 सफेद पन्नी प्रत्येक मे 500 एमएल कुल लगभग 11.440 लीटर कुल कीमती 2640 रूपये समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
वहीं दूसरे मामले पर–
अप.क्र.- 50 / 2022
धारा-34 (1) आबकारी एक्ट
• अवैध रूप से बिक्री हेतू देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 3.960 लीटर पकड़ा गया एक आरोपी गिरफ्तार • गिरफ्तार आरोपी- प्रेम कुमार पटेल पिता स्व हेतराम नि जोंधरा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छ0ग0

एक व्यक्ति ग्राम जोंधरा भिलौनी मोड़ मे में सफेद बोरी मे शराब भरकर अवैध रूप से बेचने की सूचना पर हमराह स्टॉप एवं गवाहन के ग्राम जोंधरा मे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जिसमे एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध देशी प्लेन शराब की 22 नग शीशी प्रत्येक मे 180 एमएल कुल 3.960 लीटर कुल कीमती 1760 रूपये समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया चूकि मामला जमानतीय होने से आरोपी को मुचलके पर रिहा किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुर्रे,सऊनि अजय सोनवानी,प्रआर रामबहोर सिन्हा आरक्षक भानू प्रताप डहरिया, शिवधन बंजारे, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, छतरपाल डहरिया , राकेश अनंत,सद्दाम पाटले अन्य सभी स्टॉफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!