Uncategorized

नक्सलियो ने की तीन ग्रामीणों का हत्या,पुलिस मुखबिरी के शक में 3 ग्रामीणों की हत्या।

पखांजूर । नक्सलियो ने की तीन ग्रामीणों का हत्या,पुलिस मुखबिरी के शक में 3 ग्रामीणों की हत्या।चार दिनों पहले ग्रामीणों को घर से उठाकर ले गए थे नक्सली। मुरखोंडी गांव के पास फेंका शव।इलाके में दहशत का माहौल,ग्रामीण शव को लेकर पहुचे थाना।छोटेबेठिया थाना क्षेत्र की घटना।नक्सलियो ने 3 ग्रामीणों की बीती रात की हत्या नारायणपुर सीमा क्षेत्र और गढ़चिरौली (एमएच) जिले के ट्राइजंक्शन के पास माओवादियों द्वारा 03 लोगों की हत्या करने की जानकारी मिल है। मोरखंडी के ग्रामीण तीनो शवों को अपने गांव में लाए। ग्राम मोरखंडी छोटे बेटिया जिला कांकेर से महज लगभग 13 किलोमीटर दूर में स्थित है।
सभी मृतक निवासी मोरखंडी, तह- पखांजूर का होना बताया जा रहा है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!