घर के बाहर खेलते-खेलते रास्ता भटक गया आठ वर्षीय बालक,डायल 112 ने सुरक्षित पहुंचाया घर।

घर के बाहर खेलते-खेलते रास्ता भटक गया आठ वर्षीय बालक,डायल 112 ने सुरक्षित पहुंचाया घर।
कोटा।घर के बाहर खेलते-खेलते आठ वर्षीय बालक रास्ता भटक गया। फिर घबराकर कोटा नाका के पास बैठकर रोने लगा। आने जाने वालों ने उसे रोते हुए देखकर पूछताछ की, लेकिन बालक कुछ बता नहीं पा रहा था। इसके बाद लोगों ने पुलिस की डायल 112 सेवा को फोन कर सूचना दी। पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची और बालक को सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर स्वजन को सौंप दिया।
पुलिस की डायल 112 को सूचना मिली कि कोटा नाका चौक के पास एक अनजान आठ वर्षीय बालक रो रहा है। सूचना पर डायल 112 के आरक्षक आशीष वस्त्रकार और चालक मुनेंद्र जायसवाल तत्काल मौके पर पहुंचे। बालक को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। इसके बाद नाम व पता के संबंध में पूछताछ की। लेकिन बालक कुछ नहीं बता पा रहा था। पुलिसकर्मियों ने बालक को चाकलेट खिलाया। भारी मशक्त करने के बाद बालक अपना नाम विकास काशीपुरी गांव का नाम बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम बेहरामुड़ा बता पाया। इसके बाद पुलिस की टीम बालक को लेकर उसके गांव पहुंचे।वहां पूछताछ करने के बाद विकास के घर पहुंचे। घर पर विकास के पिता राजेश काशीपुरी मौजूद थे। काशीपुरी अपने बच्चे की पहचान कर ली। बालक के संबंध में स्वजन को जानकारी नहीं थी। वे समझ रहे थे कि बालक आसपास खेलने गया होगा। पुलिसकर्मियों ने बच्चे को सुरक्षित स्वजन को सौंप दिया। इसके साथ ही बच्चों पर ध्यान रखने के लिए समझाइश दी। अपने बच्चे को सुरक्षित पाकर स्वजन ने पुलिस की डायल 112 को धन्यवाद कहा।

