छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

बिलासपुर के बिलासा दाई एयरपोर्ट को 3C VFR सर्टिफिकेट मिला,DGCA ने चकरभाठा स्थित एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी किया,72-78 सीटर विमान सेवाओं का रास्ता साफ।

बिलासपुर  बिलासा दाई एयरपोर्ट को लेकर खुुशखबरी मिली है जो अब 2C से 3C में अपग्रेड हो गया। इसके बाद अब इस एयरपोर्ट पर 72-78 सीटर विमान सेवाओं का रास्ता साफ हो गया है।कुछ ही दिनों पहले DGCA की टीम ने चकरभाठा बिलासा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। एयरपोर्ट के लिए 3C में अपग्रेड करने के लिए काफी दिनों से तैयारी चल रही थी। इसके लिए एयरपोर्ट को तैयार किया जा रहा था। इसे न्यायधानी आस पास जिले के लिए बड़ी सौगात माना जा सकता है। यह शहर अब बड़े शहरों से सीधे जुड़ सकेगा। यहां हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए काफी सहूलियत होगी।

इसके साथ ही साथ बिलासपुर शहर की दूसरे तमाम शहरों से एयर कनेक्टिविटी हो जाएगी। चकरभाठा स्थित एयरपोर्ट पर ये सुविधा हो जाने के बाद लोग दूसरे शहरों से बिलासपुर पहुंच सकेंगे। तो वहीं छत्तीसगढ़ के दूसरे इलाकों में रहने वाले लोगों को भी बिलासपुर आने-जाने में समय की बचत होगी।

#thebilasatimes

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!