Uncategorized
प्राथमिक शाला मंगला के प्रधान पाठक श्रीमती कांता डहरिया हुई सेवानिवृत्त

बिलासपुर । शासकीय कन्या प्राथमिक शाला मंगला से श्रीमति कांता डहरिया 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुई। उन्होंने 38 वर्ष शासकीय सेवा प्रदान किया। श्रीमती डहरिया की प्रथम पदस्थापना 1984 में प्राथमिक शाला मंगला में शिक्षिका के रूप में जॉइन किया था।उनके सेवानिवृत्त वाले दिन मंगला के सभी स्कूलो के शिक्षक,एंव स्टाफ ने आज उन्हें शाला से बिदाई दिये एंव उनके शासकीय कार्यो का स्मरण करते हुए सराहना किये। श्रीमति कांता डहरिया मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम कोसमडीह की मूल निवासी हैं।
