Uncategorized

DCS सर्वे,राज्य में पचपेड़ी तहसील सबसे आगे, तहसीलदार प्रकाश साहू प्रतिदिन सुबह 5 बजे से ही सभी सर्वेयरों को किसानों के खेत पहुँचने कर रहे अभिप्रेरित।।

 

DCS सर्वे,राज्य में पचपेड़ी तहसील सबसे आगे, तहसीलदार प्रकाश साहू प्रतिदिन सुबह 5 बजे से ही सभी सर्वेयरों के साथ पहुंच रहे किसानों के खेत।

बिलासपुर। वर्तमान में शासन की सबसे महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य प्रत्येक ग्राम में निजी सर्वेयरों के माध्यम से कराया जा रहा है जिसमें पचपेड़ी तहसील के ग्रामों के निजी सर्वेयरों ने शानदार कार्य करते हुए अभी तक 50 हजार से अधिक खसरों का सर्वे पूर्ण कर लिया है जो न केवल जिले में अपितु पूरे राज्य में सर्वाधिक संख्या है।बताते चलें सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक प्रत्येक ग्राम के निजी सर्वेयर ग्राम के खसरों का सर्वे कार्य कर रहे हैं ।पानी, बरसात, कीचड़ में दुर्गम स्थानों में पहुंचकर कार्य को अंजाम दे रहे हैं और लगातार बिना थके बिना रुके कार्य में लगे हुए हैं , कार्य पूर्ण करने का जुनून इस कदर है कि कुछ लोग सुबह से बिना खाए पिए ही अपने घर से कई कई किलोमीटर दूर पैदल जाकर कार्य कर रहे हैं ।इनका एक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिसमें तहसीलदार प्रकाश साहू प्रतिदिन सुबह 5 बजे से ही सभी सर्वेयरों को कार्य हेतु मोटिवेट करते रहते हैं यह सिलसिला सूर्यास्त तक चलता रहता है , कुछ किसान अनजाने में सर्वे करने से रोकने भी लगते हैं जिन्हें फिर समझाया जाता है।डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य में लगे सभी निजी सर्वेयरों को तहसीलदार पचपेड़ी  प्रकाश साहू ने धन्यवाद देते हुए ग्रामीणों से अपील की है कि इन निजी सर्वेयरों का कार्य में सहयोग करें ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!