अरपा नदी में चल रहा पोकलेन से रेत का अवैध उतखनन नगोई के निकट नंगदहरा मे अरपा नदी से हो रहा उतखनन जिम्मेदार मौन।

पोकलेन नदी से चल रहा रेत का अवैध उतखनन नगोई के निकट नंगदहरा मे अरपा नदी से हो रहा उतखनन जिम्मेदार मौन।
समाजसेवी सचिन साहू की आँखों ने खोज लिया अवैध उतखनन।
मौके से ही कलेक्टर एसडीएम व वन अधिकारियों से की बातचीत।
हनुमान अग्रवाल बेलगहना✍️.
बेलगहना। क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत उतखनन के मामले में एक नया भंडाफोड़ करते हुए समाजसेवी सचिन साहू ने नगोई के निकट स्थित नगदहरा ग्राम मे प्रवाहित अरपा नदी से चैन माउंटेन मशीन के जरिए उत्खनन व परिवहन का मामला वहां के ग्रामीणों को साथ लेकर पकड़ा है तथा मामले की जानकारी तत्काल घटना स्थल से ही कलेक्टर बिलासपुर व एसडीएम कोटा सहित वन अधिकारियों को भी दी है उत्खनन स्थल के पास खड़े कुछ वाहन के चालक वाहन लेकर भाग खड़े हुए। घटना शनिवार शाम 5:00 बजे की है। उम्मीद की जा रही है कि कुछ देर में अधिकारियों की संयुक्त घटना स्थल पर पहुंच जाएगी। मामला वन क्षेत्र से संबंधित बताया जा रहा है। एस डी एम कोटा ने तत्काल कार्यवाही की बात कही है।
