12 गांव के ब्रह्माकुमार कुमारी भाई बहनों ने मिलकर निकाली शिव जयंती पर शोभायात्रा ।

12 गांव के ब्रह्माकुमार कुमारी भाई बहनों ने मिलकर निकाली शिव जयंती पर शोभायात्रा
कोटा। बेलगहना प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेलगहना के सेंटर में जनपद सदस्य प्रभात कुमार पांडे ने फहराया शिव ध्वज।87 शिवजयंती पर शिव ध्वज की महत्ता बताकर एवं सबको शुभ संकल्प करवाते हुए निकाली गई शोभा यात्रा इस शोभायात्रा में बेलगहना, बारिडीह ,नवापारा,मंझवानी,दालसागर,केकराडीह, मझगांव ,बहरामुड़ा ,लूफा , बाबा पारा, टेगनमाडा, खोडरी 12 गांव के भाई बहन शोभायात्रा में शामिल हुए। लक्ष्मीनारायण एवं शिव लिंग की प्रतिमा के साथ झांकी भी प्रस्तुत की गई।
अंत में सबको प्रसाद वितरित किया गया। एवं शिव परमात्मा द्वारा बताई गई कलयुग के अंत की निशानियां बताते हुए ब्रम्हाकुमारी बहन ने कहा कि जब अनाज पुड़िया, पैकेट में बिकेगा ,पानी बोतलों में बिकेगा, भारत की माताएं अपनी संतानों को बोतलों से दूध पिलाएंगे, कन्या मुख से स्वयं वर मांगेंगे, गाय गंदगी में मुख डालेगी, तब समझना कलयुग का अंत होगा। मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रभात पांडे जी को स्मृति चिन्ह एवं ईश्वरीय सौगात भेंट की गई। वहीं दूसरी ओर बेलगहना के शिव मंदिर में अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाते हुए परमात्मा शिव के सत्य स्वरूप का परिचय देकर भक्तों भक्ति का फल अनुभव कराया गया।

