Uncategorized
बिलासपुर, ब्रेक–अनियंत्रित ट्रेलर पलटी। बड़ा हादसा टला

बिलासपुर । सिरगिट्टी छेत्र के सिलपहरी मोड़ में अचानक, एक घटना घट गई जहां सिलपहरी के एक प्लांट से ट्रेलर माल खाली कर लौट रहा था तभी मोड में अचानक ट्रेलर पलट गया जिसके कारण अनियंत्रित ट्रेलर ने छोटे पूल पर चढ़ गया जिससे पूल छतिग्रस्त हो गया।हलाकी किसी प्रकार की इस घटना मे जन हानी नही हुआ ट्रेलर ड्राइवर सुरक्षित है।सूझबूझ से ड्राइवर गेट से बाहर निकला।इस रोड पर किसी प्रकार मोड़ के लिए सुचना पटल बोर्ड नही है जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हादसा हो सकता है।वही आये दिन ऐसे घटना घटीत होतेरहने से यह स्थल डेंजर जोन बन गया है जहां आए दिन इस तरह घटना घटती रहती है।

