बिलासपुर रेल्वे जोनल कार्यालय में राजभाषा समिति की तिमाही बैठक संपन्न।

बिलासपुर – गौतम बनर्जी,महाप्रबंधक,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक ऑनलाइन संपन्न हुई बैठक में सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, तीनो मंडलों अर्थात बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं दोनों कारखानों के मुख्य कारखाना प्रबंधक शामिल हुए । बैठक में महाप्रबंधक ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि कुछ ही दिनों में हम नये साल में प्रवेश करने जा रहे हैं, अतः नये वर्ष में प्रवेश से पहले हम सभी संकल्प लें कि हम जीवन के हरेक क्षेत्र में सफलता एवं नई ऊंचाई को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे. साथ ही राजभाषा के लिए बेहतर कार्य करेंगे .उन्होंने सभी सदस्यों को राजभाषा कार्यों की समीक्षा करने,निरीक्षण के दौरान हिन्दी प्रयोग का जायजा लेने और इसका उल्लेख निरीक्षण रिपोर्ट में करने के निदेश दिये. उन्होंने कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए साहित्यकारों की जयंतियां, सेमीनार, कार्यशालाएं एवं प्रतियोगिताएं नियमित रूप से करते रहें.उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का अधिकांश हिस्सा ‘क‘ क्षेत्र में आता है, अतः हमे लक्ष्य के अनुरूप अधिकाधिक कार्य हिंदी में ही करना है। हिंदी हमें एक-दूसरे से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिये इसका सम्मान करें और दैनिक कामकाज में इसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें ।
इस अवसर पर बैठक में विशेष रूप से उपस्थित अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड का संकट होते हुए भी हमारे कार्यां में कोई कमी नहीं आयी है, इसके के लिए सभी प्रशंसा के पात्र हैं. आज बैठक में प्रस्तुत प्रगति के आंकड़ों का अवलोकन करने से पता चला कि इसमें काफी वृद्धि हुई है, तथापि मूल पत्राचार में और प्रयास करने की आवश्यकता है .आप सभी को ज्ञात है कि हम छत्तीसगढ़ राज्य में है जो राजभाषा नियम के अनुसार ‘‘क‘‘ क्षेत्र में आता है . इसके अलावा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी का ज्ञान है,इसलिये हमें हिंदी में काम करने में कोई मुश्किल नहीं है.यह सत्य है कि अंग्रेजी अनुवाद कठिन हो जाता है जबकि हिंदी हमारे विचार में आते हैं, अतः मूल कार्य हिन्दी में करना ही सभी के लिए श्रेष्यकर होगा । बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने मासिक डिजिटल हिन्दी बुलेटिंग “जिज्ञासा” के पाँचे अंक का विमोचन किया ।
बैठक प्रारंभ के पूर्व मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सिगनल इंजीनियर एस.के.सोलंकी ने अपने स्वागत भाषण के साथ मुख्यालय द्वारा विगत तीन में माह में किये गये विशेष कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की. उन्होंने सदस्यों से कहा कि जिन मदों में लक्ष्य प्राप्त कर लिये गये उनमें गिरावट न आने दे .मंडलों एवं कारखानों से उपस्थित सदस्यों से कहा कि राजभाषा हिंदी के सार्थक प्रयोग के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सतत संपर्क बनायें रखें और उन्हें प्रोत्साहित करं ।
THE BILASA TIMES

