भुपेश बघेल सरकार में बह रही है विकास की गंगा – अरुण चौहान।

भुपेश बघेल सरकार में बह रही है विकास की गंगा – अरुण चौहान
कोटा। क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित हूँ क्षेत्र के विकास में फंड की कोई कमी नही आने दी जाएगी । भुपेश बघेल की सरकार में विकास की गंगा बह रही है उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत पोंडी में 14 लाख 65 हजार की लागत से बनने वाले पंचायत भवन के शिलान्यास समारोह में व्यक्त किया । उन्होंने आगे कहा कि किसान हितैैषी बघेल सरकार पूरे देश मे सर्वाधिक 25 सौ रुपये क्विंटल पर किसानों से धान की खरीदी कर रही है वहीं आने वाले साल में 28 सौ रुपये की दर पर धान की खरीदी की जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत कोटा के अध्यक्ष मनोहर सिंह राज ने पंचायत भवन की स्वीकृति के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए ग्राम पोंडी में लीड गोदाम की मांग की जिसे श्री चौहान ने स्वीकार लीड गोदाम के भवन की तत्काल घोषणा की ।
सभा को ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी कोटा के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने भी सम्बोधित किया।

इस दौरान पर जनपद पंचायत कोटा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती ललिता भगत , ब्लोक कोंग्रेस कमेटी रतनपुर( ग्रामीण) अध्यक्ष यासीन खान , जनपद सदस्य ज्योति कश्यप , रवि परिहार सचिव जिला कोंग्रेस कमेटी , आशीष शर्मा एल्डरमेन रतनपुर , आनंद जायसवाल , संतोष साहू , जगन्नाथ आर्मो सरपंच , वादिर खान , रमेश कैवर्त ,इलियास कुरैशी, कार्यक्रम अधिकारी रीना यादव , कृष्णा साहू, शिवशंकर कश्यप , करीम खान ,ईश्वर जायसवाल , हेमकुमार नेताम , विनय कश्यप, भानु प्रताप कश्यप एवं उपस्थित रहें । स्वागत भाषण ग्राम पंचायत पोंडी के सरपँच रमाकांत मरकाम में दिया।कार्यक्रम का संचालन यासीन खान ने किया आभार प्रदर्शन पंचायत सचिव रमेश कैवर्त ने किया।

