Uncategorized
सागौन व साल चिरान जब्त वन मंडलाअधिकारी बिलासपुर के निर्देश पर हुई कार्यवाही मामला ग्राम पंचायत करहीकछार का,आरोपी गिरफ्तार।

सागौन व साल चिरान जब्त वनमंडलाधिकारी बिलासपुर के निर्देश पर हुई कार्यवाही मामला ग्राम करही कछार का,आरोपी गिरफ्तार।
बेलगहना।मुखबिर की सूचना पर वनमंडलाधिकारी बिलासपुर विपुल अग्रवाल ने उपवनमंडलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बेलगहना वनपरिक्षेत्र के ग्राम करही कछार निवासी मनीष कुर्रे पिता राधे लाल कुर्रे के यहाँ घर की तलाशी लेने के वारंट जारी करने कहा।
जिस पर उपवनमंडलाधिकारी ने वारंट जारी कर उड़नदस्ता टीम व उपवनमंडलाधिकारी कोटा के साथ मिलकर करही कछार निवासी मनीष कुर्रे को वारंट तामिल कर घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वन विभाग नें घर से सागौन चिरान 118 नग 1470 घन मीटर तथा साल चिरान 12 नग 0.314 घन मीटर कुल 130 नग चिरान जब्त की। जिसकी कीमत एक लाख एक हजार छः सौ अठानवे रुपए आंकी गई। वन विभाग नें उपरोक्त चिरान को कोटा स्थित विक्रय डिपो भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा दूसरे दिन उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

