Uncategorized

कोरी डैम आसपास पिकनिक व शराबखोरी करने वाले हो जाए सावधान होगी कार्यवाही।

कोरी डैम आसपास पिकनिक व शराबखोरी करने वाले हो जाए सावधान होगी कार्यवाही।

बिलासपुर । जिले में लगातार हो रही मानसून की बारिश अब लोगों के लिए खतरे का संकेत बनता जा रहा है। लगातार बारिश से जिले के डेम, नदी, नाले और झरने उफान पर हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर बच्चों को ऐसे स्थानों से दूर रखने और युवाओं को जोखिम भरे सेल्फी ट्रेंड से बचने की अपील की गई है। प्रशासन साफ कह रहा है अब कोई चूक नहीं, वरना जान देकर चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत। बता दे लगातार हो रही बारिश से कोटा स्थित कोरी डेम का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे ओवरफॉल से पानी बह रहा जहाँ आस पास सहित शहर के लोग भी इसका लुप्त उठाने पहुंच रहे ।

पानी की बहाव इतनी तेज है कि आसपास खड़े रहना भी खतरे से खाली नहीं। बावजूद इसके कुछ लोग जान जोखिम में डालकर सेल्फी या पिकनिक के लिए पहुंच रहे हैं, इसी को देखते हुए कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्यक्ष के निर्देश पर कोटा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग द्वारा पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। कोटा पुलिस द्वारा चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति प्रतिबंधित क्षेत्रों में शराबखोरी व पिकनिक मानते पाया गया या सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए नजर आए, तो उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!