Uncategorized

शासकीय कार्यालय परिसर में ही खुलेंगे आधार

शासकीय कार्यालय परिसर में ही खुलेंगे आधार पंजीयन केंद्र, 21 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित।

बिलासपुर, । शासकीय कार्यालय स्थलों पर ही अब आधार पंजीयन के कार्य होंगे। चिप्स के सीईओ कार्यालय, रायपुर से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। लिहाजा, ई गवर्नेंस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा आधार पंजीयन केंद्र खोलने के लिए 21 जुलाई 2025 तक आवेदन प्रस्ताव मंगाए गए हैं।मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिप्स स्टेट डाटा सेण्टर सिविल लाइन्स रायपुर के 7 मई 2025 को जारी पत्र के अनुसार निम्न शासकीय स्थानों पर ही आधार पंजीयन केन्द्रों का संचालन किया जाना है, जिसमें अतः जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट,नगरनिगम, जिला पंचायत, तहसील,एसडीएम ऑफिस, जनपद पंचायत और नगरपालिका तथा नगर पंचायत कार्यालय में कुल किट संख्या 34 हेतु आधार कार्य करने के लिए आवेदन कार्यालय, बंद लिफ़ाफ़े में कलेक्टर जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर में कार्यालयीन समय में 21 जुलाई तक किया जा सकता है।
चयन मापदंड पूर्ण होने उपरान्त चयनित आधार केंद्र संचालक को एक लाख पचास हज़ार रूपए की सुरक्षा निधि “कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर” के नाम से डीडी के रूप में जमा करना होगा एवं जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर के साथ हस्ताक्षरित अनुबंध करना होगा | आवेदन की प्रक्रिया एवं आवेदन फॉर्म बिलासपुर जिले की शासकीय वेबसाईट बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई को सांय 5.30 बजे रखा गया है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!