खाद्य की कालाबाजारी किराना दुकान के आड़ में बेच रहे हैं अधिक दर पर यूरिया।

खाद्य की कालाबाजारी किराना दुकान के आड़ में बेच रहे हैं अधिक दर पर यूरिया।
कोटा। किसानों की रोपाई का कार्य लगभग पूर्ण होने को है, जहाँ किसानों को यूरिया खाद्य की खेत में डालने के लिए जरूत पड़ रहा है। लेकिन किराना दुकान के आड़ में साहूकार अपनी मोटी रकम कमाई के चक्कर में भोले भाले किसानों को लूट रहे हैं।एक ऐसा ही मामला सुदूर अंचल ग्राम पंचायत बेलगहना से सामने आया है, यहाँ एक किसान ने यूरिया खाद्य लेन के लिए गया तब मार्केट में यूरिया नहीं होना बताकर 300 रुपए का यूरिया खाद्य 700 रुपए में देना बताया गया, दुकानदार का कहना था कि बिलासपुर से 650 रुपए में खरीदारी कर लाया गया है, पचास रुपए एक्सट्रा लग रहा है, हालांकि इस तरह की मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल संज्ञान में लेकर भोले भाले किसानों को व ग्रामीणों को लूटने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करनी चाहिए, बेलगहना मे अधिकांश दुकानों में इसी तरह खाद का कालाबाजारी देखने को मिल सकता है। बहरहाल ऐसे दुकानदारों पर कार्यवाही कब तक होती है यह देखनी वाली बात है, या भोले भाले किसानों की जेब ढीली होती रहेगी।

