पहलगाम आतंकवादी हमले के प्रति सिरगिट्टी के युवा शक्ति संगठन का आक्रोश।

बिलासपुर। बीते दिनों २२ अप्रैल को कश्मीर में हुए आतंकी बर्बरता का विरोध समूचे देश में हो रहा है, वहीं युवा शक्ति संगठन सिरगिट्टी के युवाओं ने भी अपना विरोध दर्ज कराया, जिसमें पाकिस्तान के झंडे जलाए और मुर्दाबाद के नारे लगाए इसके साथ ही मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। पूरा देश सख़्तें में है सभी को त्वरित कार्यवाही चाहिए ग़ुस्सा उबाल पर है निहत्थे निर्दोषों पर ऐसी बर्बरता इंसानियत को चुनौती दे रही है।युवा शक्ति संघठन के हितेश साहू ने इसे कायरता का नाम देते हुए कहा कि जो हिंदुस्तानी छुट्टी मनाने गए थे उनको एहसास भी नहीं था कि वे उनके बीच हैं जिनसे इंसानियत की उम्मीद करना बेवक़ूफ़ी है मेरी भारत सरकार से अपील है की इसपर कडी कार्रवाई करे। देश बदला माँग रहा है चुन चुन कर नहीं वरन् पूरा सफाया का वक़्त आ गया है, इस विरोध कार्यक्रम में हितेश साहू, दुर्गेश यादव, गोपाल मिश्रा, अमित शर्मा, राम नायक, मदन तांडी, खुशाल साहू, विक्की सिंह, जयदेव सिंह ठाकुर, प्रेमु सोनी, मयंक प्रधान, आयुष श्रीवास, आकाश सरोज, आयुष ध्रुव, समीर, कामरान, रोवनीत, राजू, ढोलू, लक्की, लवी,के साथ भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।

