विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा अपने सहयोगी सदस्यों के साथ मां महामाया देवी का किया दर्शन ।

मनमोहन सिंह ✍️
कोटा। विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा अपने अन्य सहयोगी सदस्यों के साथ मां महामाया देवी का दर्शन करने मंदिर पहुंचे। सुख समृद्धि की कामना के साथ माता का पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात ज्योति कलश का दर्शन कर मंदिर परिसर में चल रहे माता जस गीत मे शामिल होकर नगाड़े की धुन बजाते हुए माता की भक्ति मे डूबे रहे।
चैत नवरात्रि में देवी माता के साथ मनोकामना ज्योति कलश दर्शन का विशेष महत्व है।भक्तजन 9 दिनों तक उपवास रखकर माता की सेवा कर रहे है। मंदिरों के साथ घरों में स्थित मंदिर प्रांगण में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कर पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना करने रतनपुरी स्थित मां महामाया देवी मंदिर,ग्राम पोड़ी स्थित मां मंगला गौरी, ग्राम सेकर स्थित महामाया देवी दर्शन करणी भक्तों का ताता लगा हुआ है। इसी तारतम्य में विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा महामाया देवी प्रांगण में पहुंचकर भक्ति भाव से पूजा आरती कर माता का आशीर्वाद लिया।तदुपरांत प्रांगण में प्रज्वलित हो रही ज्योति कलश का दर्शन किया।इसके बाद माता जस गीत मे हिस्सा लिया।इस दौरान एसके दुबे अधीक्षक यंत्री बिलासपुर, आरके अग्रवाल, संतोष वर्मा,बबलू चंदेल,राजेंद्र कुमार गौड़ कनिष्ठ यंत्री,चैतानंद दुबे माता का दर्शन करने उपस्थित रहे।

