बिलासपुर संभागरमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।

अवैध चखना सेंटर संचालित कर शराब पिलाने वालों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा ने की कार्यवाही।

 

कोटा।कोटा से बेलगहना मुख्य सड़क मार्ग पर शासकीय देशी विदेशी शराब दुकान के आसपास अवैध रूप से ठेले पर चखना डिस्पोजल बेचने वालों व बैठा कर शराब पिलाने वालों की अब खैर नहीं ।कोटा में नए एसडीओपी आशिष अरोरा के पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार खुद मौके पर पहुंच कर  रहे हैं कार्यवाही, आपको बता दें कि कोटा से बेलगहना मार्ग पर अवैध रूप से चखना ठेले लगा कर बिक्री किया जा रहा था साथ ही शराबियों को बैठा कर शराब भी पिलाया जा रहा था, जिस पर कोटा एसडीओपी की नजर पड़ी जहाँ मौके पर सभी अवैध चखना बेचने वालों पर कोटा थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा की मदद से कार्यवाही की गई है, पकड़े गए आरोपियों में दुर्गेश खुसरो पिता नंद राम खुसरो उम्र 18 वर्ष खरगहना निवासी, अमित पोर्ते पिता अर्जुन पोर्ते उम्र 18 वर्ष खरगहना निवासी, माखन वैष्णव पिता बुघार दास उम्र 30 वर्ष डिपरापारा कोटा, अशोक यादव पिता राम नारायण यादव उम्र 32 वर्ष कोटा संतोष यादव पिता रामनिहोरा उम्र 29 वर्ष कोटा निवासी सोनू यादव पिता रामनिहोरा यादव उम्र 31 वर्ष कोटा निवासी राजेश यादव पिता लखन यादव उम्र 37 वर्ष फिरंगी पारा कोटा निवासी पांच लोगों के खिलाफ 36 (च)के तहत कार्यवाही की गई वही, शशिकांत गोस्वामी पिता धनुष गिरी गोस्वामी उम्र 26 वर्ष करणकापा लोरमी निवासी, मानसिंह पिता बलवंत सिंह उम्र 22 वर्ष करणकापा लोरमी निवासी,नारायण गिरी गोस्वामी पिता सुभाष गिरी गोस्वामी उम्र 26 वर्ष पुरानी बस्ती कोटा पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा आबकारी एक्ट की धारा 36 (च) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!