छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन 23 फरवरी से।

ग्रामीणों को राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी।
बिलासपुर । जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की नीतियों, उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी देने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन 23 फरवरी से 17 मार्च तक किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर में योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु सभी विभाग के अधिकारियों को शामिल होने एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में निर्देश दिए है।
विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम पंचायत गनियारी में 23 फरवरी, राजपुर में 3 मार्च, बांधा में 5 मार्च, ग्राम पंचायत अमसेना में 15 मार्च, डोमनपुर में 16 मार्च को छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड कोटा के ग्राम पंचायत कलमीटार में 24 फरवरी, बिल्लीबंद में 27 फरवरी, उमरिया-दादर में 2 मार्च, भैंसाझार में 12 मार्च, अमने में 17 मार्च, विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम पंचायत खाड़ा में 26 फरवरी, पंधी में 28 फरवरी, पचपेड़ी में 1 मार्च, मस्तूरी में 4 मार्च, रिस्दा में 13 मार्च, विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम पंचायत मदनपुर में 25 फरवरी, ग्राम पंचायत बरतोरी में 6 मार्च, टेकर में 8 मार्च, बसहा में 9 मार्च एवं ग्राम पंचायत गिधौरी में 10 मार्च को सूचना शिविर का आयोजन किया जाएगा।

