छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

ब्रेकिंग न्यूज़,।कोटा क्षेत्र में 9 वर्षीय मासूम बच्चे को आदम खोर भालू ने किया हमला घायल बच्चे को खाट में लेकर पहुंचे हॉस्पिटल।

मज्जिद खान खोंगसरा✍️

 

भालू के हमले से बच्चा घायल
खोंगसरा – कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टाठी धार के आश्रित ग्राम गौरखुरी में भालू के हमले से युवक घायल हो गया घायल युवक घर के पीछे लगे तालाब में सौच के लिए गया हुआ था प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरखूरी निवासी श्याम नंदन यादव पिता सत्यनारायण यादव उम्र 09 वर्ष सुबह 11 के आसपास घर के पीछे लगे तालाब में सौछ के लिए गया हुआ था अचानक जंगली भालू ने सौच के लिए बैठे युवक पर हमला कर दिया अचानक हुए हमले से युवक घबरा गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा आवाज सुनकर घर वाले एवम ग्रामीण तालाब की ओर दौड़ने लगे लोगो का हल्ला सुनकर भालू जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ भालू के हमले से घायल युवक को परिजन पी एच सी आमागोहन के लिए निकले एवम 4 किमी खाट में सुलाकर कंधे के सहारे मुख्य मार्ग पर पहुंचे जहां से निजी वाहन में लेकर पी एच सी आमागोहन पहुंचे पी एच सी में मौजूद स्टाफ नर्श राठिया मैडम एवम स्टाफ के द्वारा तत्काल युवक का उपचार किया गया एवम जख्मों पर टांका लगाया गया एवम वन विभाग खोंगसरा को इसकी सूचना दिया गया खबर लिखे जाने तक युवक की स्थति ठीक है एवम पी एच सी से घायल युवक को परिजन घर लेकर चले गए
पी एच सी लाने में युवक के परिजन को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा जहा जर्जर सड़क के वजह से 4 किमी खाट में सुलाकर परिजन पैदल यात्रा कर मुख्यमार्ग तक पहुंचे पूरे रास्ते युवक दर्द से कराह रहा था खराब सड़क के वजह से परिजन भी कुछ नहीं कर पा रहे थे जबकि गौरखुरि के ग्रामीण लगातार इस सड़क की मांग कर रहे लेकिन वानाचल क्षेत्र के ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई नहीं है जिसके कारण आज ग्रामीणों में शासन प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!