Uncategorized
कुआं में सफाई के दौरान आक्सीजन नहीं मिलने से दो सगे भाइयों की मौत गाँव में पसरा मातम।

कुआं में सफाई के दौरान आक्सीजन नहीं मिलने से दो सगे भाइयों की मौत गाँव में पसरा मातम।
कोटा। बिलासपुर जिले के बेलगहना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत करही कछार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। जहाँ मिली जानकारी के अनुसार कुआँ सफाई करने के दौरान आक्सीजन नहीं मिलने के कारण दो सगे भाइयों की मौत हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करहीकछार के आश्रित मोहल्ला डीपरापारा में कुआँ सफाई के लिए करही कछार निवासी, दिलीप पटेल उम्र लग भग 35 वर्ष कुआँ में उतरा था जिसके बाद ओ पानी में डूबने लगा जिसको देख कर उसका सगा भाई दिनेश पटेल भी उतर गया ,जहाँ आक्सीजन नहीं मिलने से दोनों की मौत हो गई । सूचना के बाद मौके पर बेलगहना पुलिस पहुंच कर जाँच में जुटी हुई है वहीँ शव को कुँए से निकाला जा रहा है।

