पी एच सी आमागोहन में न डाक्टर न ही स्टाफ इलाज कराने आय ग्रामीण भटकने को मजबूर।

पी एच सी आमागोहन में न डाक्टर न ही स्टाफ इलाज कराने आय ग्रामीण भटकने को मजबूर।
मज्जिद खान खोंगसरा✍️
खोंगसरा – ग्राम पंचायत आमागोहन में संचालित पी एच सी में आज दिनांक 7 जुलाई को पूरा स्टाफ गायब रहा सुबह जब ग्रामीण इलाज के लिए पी एच सी पहुंचे वहां ना तो डाक्टर न ही प्रभारी चिकित्सक नहीं स्टाफ नर्स कोई नहीं मिले एक मात्र कर्मचारी जो सफाई कर्मी है उसके भरोसे पी एच सी खोल का रख दिया गया पूर्व से यहां चिकित्सक की कमी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस बैगा बाहुल्य ट्राइबल क्षेत्र को लेकर गंभीर नहीं है जबकि बरसात के दिनों में इस क्षेत्र में मलेरिया डायरिया जैसे बीमारी बड़ी तेजी से फैलते है लेकिन यहां उसके रोकथाम के लिए व्यवस्था नहीं है ग्रामीण लगातार यहां स्टाफ का मांग कर रहे लेकिन ग्रामीणों की मांग को लगातार दरकिनार कर दिया जाता है एक मात्र स्टाफ नर्स गीता राठिया के भरोसे पी एच सी संचालित हो रहा है उनका भी आज कोटा में मीटिंग कर बुला लिया गया पी एच सी में पूरे स्टाफ की नियुक्ति के लिए ग्रामीण मजीद अहमद के द्वारा सुशासन तिहार में आवेदन किया गया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जरूरी मूलभूत सुविधा का समाधान करने के बजाय आवेदक को आवेदन निराकृत कर जवाब देना उचित समझा स्वास्थ विभाग के द्वारा लगातार इस क्षेत्र के लोगों के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर खिलवाड़ किया जा रहा है इस पी एच सी के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमागोहन खोंगसरा मोहली टाटीधार नवागांव सोनसायं के लगभग 10 हजार ग्रामीण आश्रित है जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार इस पी एच सी में पूरे स्टाफ की नियुक्ति की मांग बी एम ओ कोटा सी एम ओ बिलासपुर से किया जा रहा लेकिन आज तक ग्रामीणों की मांग को नजर अंदाज कर दिया जा रहा जिससे स्वास्थ्य विभाग को लेकर ग्रामीण जन में भारी आक्रोश है अब ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग के साथ आरपार की लड़ाई का मन बना रहे हैं अगर जल्द से जल्द स्टाफ नियुक्ति नहीं हुई तो आंदोलन करने की तैयारी हो रही जिसका जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी होंगे वहीं आज के मामले में सोशल मीडिया से लेकर आम जनता तक भारी विरोध और आक्रोश है सोमवार का दिन होने के वजह से ग्रामीण इलाज कराने पहुंचे थे लेकिन निराशा के साथ वापस लौट गए वही एक बर्न केश भी आया था लेकिन स्टाफ नहीं होने के कारण आनन फानन में उसे बाहर लेकर गए।
