थाना कोटा पुलिस द्वारा अग्रसेन भवन मे किया गया चेतना सियान मितान कार्यक्रम, कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठजन का किया गया सम्मान।

थाना कोटा पुलिस द्वारा अग्रसेन भवन मे किया गया चेतना सियान मितान कार्यक्रम, कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठजन का किया गया सम्मान।
बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह बिलासपुर (भा.पु.से.) द्वारा विभिन्न आयामो को लेकर जिले मे चेतना जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके सप्तम सोपान के अंतगर्त सियान चेतना माह जुलाई मे पुरे जिले मे आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे थाना कोटा पुलिस द्वारा अग्रसेन भवन मे सियान चेतना का आयोजन नगर वासियों के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनो से समाज के बुजुर्गो (सियान-सियानीन) के सुरक्षा, स्वास्थ्य, सम्मान, संरक्षण एवं उचित देखभाल हेतु आग्रह किया गया। समाज के बुर्जुगों का उपेक्षा, शोषण, अपमान एवं देखभाल मे लापरवाही किये जाने के दशा मे वृध्दावस्था देखभाल अधिनियम 2007 के कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया जो विशेषतया वृध्दजनो के भरण पोषण व कल्याण के लिये सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके साथ होने वाले दुव्र्यवहार को रोकने का प्रावधान करता है। कार्यक्रम के दौरान नशा से दुर रहकर नशामुक्त समाज बनाने आहवान किया गया। नशामुक्त गांव को पुरस्कृत किये जाने के संबंध मे अवगत कराया गया साथ ही 1933 पर काल कर अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही हेतु सूचना देने आग्रह किया गया। सडक दुर्घटनाओं को रोकने यातायात नियमो का पालन करने तथा घायल को गोल्डन समय मे अस्पताल पहुॅचाने वाले गुड सेमेरिटन को शासन के योजना के तहत् 25000 रूपये ईनाम स्वरूप देने व आहत् का चिन्हित अस्पताल मे प्रथम 07 दिवस तक 1,50,000 रूपये तक मुफत ईलाज होने के संबंध मे भी अवगत कराया गया एवं आग्रह किया गया कि सडक पर यातायात बाधित करते हुये बैठे मवेशियो को आवश्यक तौर पर हटाया जाये जिससे होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सके। सायबर फ्राॅड से बचने एवं पीडित होने की दशा मे 1930 पर काल कर रिपोर्ट दर्ज कराने जानकारी दी गयी। बालक व बालिकाओं को गुड टच एवं बेड टच के बारे मे कोटा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग द्वारा जानकारी देकर बच्चो का समुचित देखभाल हेतु आग्रह किया गया इस दौरान नगर के वरिष्ठजन सहित थाना स्टाफ मौजूद रहे ।

