शासकीय प्राथमिक शाला खोलीपारा में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव।

शासकीय प्राथमिक शाला खोलीपारा में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव।
कोटा (बेलगहना) । ग्राम पंचायत करही कछार केकराडीह के शासकीय प्राथमिक शाला में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना और वंदना से हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत करही कछार के वार्ड पंच रमेश कुमार भट्ट उपस्थित रहे। इसके अलावा ग्राम के नागरिक पुन्नीराम यादव,शिव सिंह यादव और अन्य गणमान्य संकुल समिति अध्यक्ष सुनीता गंधर्व, रुख़मडी गंधर्व,बिंदुरश्मि यादव, आदि उपस्थित रहे। शाला परिवार की ओर से प्रधान पाठक धनी राम उईके, सुमित्रा मनीष उईके, स्व सहायता समूह से उर्मिला यादव,चंद्रिका यादव,आँगन बाड़ी सहायिका शुखबाई यादव आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम के पंच रमेश भट्ट ने शाला के नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तक वितरित किए।कार्यक्रम में पंच और प्रधान पाठक धनीराम उईके ने तिलक लगाकर और मीठा खिलाकर नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया। इस अवसर पर शाला परिवार के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
