छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर का मस्तूरी में हुआ भव्य स्वागत।

अजीत राठौर✍️
मस्तूरी। छत्तीसगढ़ केवट (निषाद) समाज मस्तूरी – वेद परसदा परिक्षेत्र* के अध्यक्ष धनेश कैवर्त एवं सचिव मनीराम कैवर्त (सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कोनी) के अगुवाई मे आयोजित केवट समाज भवन मस्तूरी के सम्मान समारोह में पहुंचे मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष माननीय राजेंद्र धीवर , बद्री प्रसाद कैवर्त जी, पूर्व विधायक माननीय दिलीप लहरिया एवं जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह एवं दुबे प्रसाद कश्यप जी और ब्लाक कांग्रेस के आए हुए सभी सदस्यों का समाज के लोगों ने फुल माला से भव्य स्वागत किया। विधानसभा मस्तूरी एवं बिल्हा से सैकड़ों की संख्या में आए हुए समाज के लोगों का बहुत – बहुत आभार व्यक्त किया और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया तथा सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जिस आशा और विश्वास से मुझे यह जिम्मेदारी दिया है उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाउंगा,उन्होंने ये भी कहा की मत्स्यखेट/मत्स्य पालन से जुड़े हुए लोगों की आय में वृद्धि तथा और अधिक संख्या में लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु उनकी सरकार ने मछुआ महासंघ के अपील पर नई मछुआ नीति को लागू कर मत्स्य कृषकों को एक नई सौगात दी है, जिसके तहत अब मत्स्य पालन को खेती का दर्जा मिल गया है अब आसानी से मत्स्य कृषकों को सरकार के द्वारा रोजगार हेतु लोन भी दिया जाएगा अपने उद्धबोधन में समाज को सन्देश देते हुए आगे कहा कि कोई भी इंसान जिसे मान और शोहरत मिलता है उसमें उसका नहीं बल्कि समाज का बहुत बड़ा योगदान होता है, इसलिए समाज के हर समुदाय को संगठित होकर समानता और भाई चारा से मिलजुल कर रहना चाहिए। सम्मान समारोह में आकर्षण के केंद्र रहे बिलासा शिक्षण समिति के संचालक बद्री प्रसाद कैवर्त जी एवं उनकी टीम को समाज प्रमुखों के द्वारा पद्मम पूना राम निषाद और मदन निषाद के जीवनी को पाठ्य पुस्तक में शामिल कराने हेतु उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस बीच केंद्रीय केवट समिति शिवरीनारायण के सह सचिव धनेश कैवर्त जी भी उक्त कार्यक्रम में शामिल रहे तथा उन्होंने भी समाज के स्वजातीय जनों से एक जुट रहकर आगे बढ़ने की अपील किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे दिलीप लहरिया और नितेश सिंह ने शिक्षक दिवस की सबको बधाई दिया और कहा की प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में बिलासपुर संभाग को जो भेंट दी है वह केवट समाज के साथ साथ मस्तूरी विधानसभा की भी जीत है अब हम सबको मिलकर समाज और क्षेत्र का विकास करना है। सभा के अंतिम में अध्यक्ष धनेश कैवर्त जी ने कार्यक्रम को सफल संचालन करने के लिए हर प्रसाद जी और वहां उपस्थित रामजी केवट, देव कुमार केवट (कोषाध्यक्ष मस्तूरी परिक्षेत्र), परस राम केवट, हरप्रसाद केवट, कुंवर निषाद, निखाद राम कैवर्त,रामअवतार सरपंच (सरसेनी) मुकुंद राम केवट बसंतपुर और अन्य सभी स्वजातीय बंधुओं का सहृदय आभार व्यक्त किया।

