Uncategorized
कोयला लदी मालगाड़ी के एक वैगन में आग लगने से मचा हड़कंप ,दमकल की मदद से आग पर पाया गया काबू।

कोयला लदी मालगाड़ी के एक वैगन में आग लगने से मचा हड़कंप ,दमकल की मदद से आग पर पाया गया काबू।
बिलासपुर पेंड्रा। रेलमार्ग पर कोयला लदी मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई।आग लगने की वजह से करगीरोड (कोटा) रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी रोकी गई। चक्रधरपुर से पंजाब जा रही मालगाड़ी के डिब्बे में मंगलवार सुबह कोयला में आग लग गई। लोको पायलट की सूचना पर मालगाड़ी को करगीरोड़ स्टेशन पर रोका गया। जहां पर दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) लाइन को भी बंद किया गया। करीब घण्टो रेलवे ट्रैक बाधित रहा।डब्बे में लगी आग को बुझा कर मालगाड़ी को गंतव्य के लिए भेज दिया गया है।

