बिलासपुर संभाग

तिफरा संकुल में भव्य टीएलएम प्रदर्शनी मेला का आयोजन शिक्षकों के उत्साह की जिला शिक्षा अधिकारी ने खुब प्रशंसा की।

 

संकुल तिफरा में भव्य TLM प्रदर्शनी मेला जिला शिक्षा अधिकारी की सराहना से शिक्षकों में उत्साह का संचार हुआ

बिलासपुर। संकुल स्तरीय टीएलएम मेला तिफरा में पुरे उत्साह के साथ आयोजित हुआ जिसमें शिक्षकों की मेहनत देखकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार भार्गव जी ने शिक्षकों की खुब सराहना की ! शाला प्रबंधन विकास समिति तिफरा की अध्यक्षा अनिता राजेंद्र शुक्ला,ब्लाक कांग्रेस कमेटी तिफरा के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू जी, श्रीमती सीमा संजय सिंह वार्ड पार्षद, श्रीमान श्याम लाल बंजारे वार्ड पार्षद सभी ने अपने विचार रखे और कार्यक्रम की प्रशंसा की । अपने पुराने दिनों को याद करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी  ने कहा कि शिक्षकों का उत्साह जब ऐसा हो तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है ।

कार्यक्रम की मार्गदर्शक संकुल प्रभारी मृदुला त्रिपाठी , संकुल समन्वयक सुनील पाण्डेय ,रंजीत बनर्जी कार्यक्रम का संचालन कर रहे जय कौशिक सभी की सराहना करने से जिला शिक्षा अधिकारी अपने आप को नहीं रोक सके साथ ही शिक्षकों ने पाक कौशल में छत्तीसगढ़ी व्यंजन जब अतिथियों को परोसा तो सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया और इस अपनापन के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजन के स्वाद की खूब प्रशंसा की सभी को धन्यवाद दिया ।एक से बढ़कर एक शिक्षण अधिगम सामाग्री मेला में देखकर अवलोकन कर रही टीम में श्रीमती दीप्ती गुप्ता एबीईओ बिल्हा,श्री क्रांती साहु युआरसी बिलासपुर, श्रीमती अनिता राजेंद्र शुक्ला ने कहां कि तिफरा संकुल का टीएलएम मेला अपने आप में सबसे अलग और शानदार है सभी शिक्षकों को इसके लिए बधाई दी गई और तिफरा संकुल के शिक्षको का कोरोना काल में कि गई मेहनत मोहल्ला शाला कठपुतली कार्यक्रम की चर्चा सभी अधिकारियों ने अपने भाषण में कहीं परसदा की सहायक शिक्षिका उषा कोरी और मन्नाडोल के सहायक शिक्षक सत्येन्द्र श्रीवास को मंच से बधाई दी! प्राथमिक शाला में शासकीय प्राथमिक शाला आर्याकालोनी का टीएलएम प्रथम स्थान पर रही वही मिडिल स्कूल में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया! रोबोट,स्ट्रीट लाइट,स्मार्ट सिटी,हमर छत्तीसगढ नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी ,गचरा नियंत्रण मशीन सहित पर्यावरण पर आधारित माडल भी TLM प्रदर्शनी मेला में देखने को मिली ! शिक्षकों ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, कविता प्रस्तुत किये और प्राचार्य मेडम मृदुला त्रिपाठी ने स्वागत भाषण देते हुए टीएलएम मेला की उपयोगिता बताई और सभी शिक्षकों को बधाई दी मंच संचालन जय कौशिक व्याख्याता द्वारा की गई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक संचालक श्री पी. दासरथी , सहायक संचालक श्री संदीप चोपड़े , एडीपीओ श्री रामदत्त गौरहा ,बीईओ पी. एस. बेदी सर,एबीईओ दीप्ती गुप्ता मेडम,श्री क्रांती साहु युआरसी बिलासपुर ,श्री किशनलाल श्रीवास, श्रीराम साहू सहित सभी स्कुल के प्रधानपाठक श्री एल एल मरावी,मौरिन सेम्युल,रईसा बेगम, जोसेफिन एक्का, विजयलक्ष्मी पाठक, राजकुमार श्रीवास,ललिता खरगवान, आराधना लिंगन,एस एन पाण्डेय और सभी शिक्षक पुरे उत्साह से उपस्थित रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!