Uncategorized

शिक्षा विमर्श:- सरस्वती शिशु मंदिर कोटा घर घर जाकर कर रहा जनसंवाद।

शिक्षा विमर्श:- सरस्वती शिशु मंदिर कोटा घर घर जाकर कर रहा जनसंवाद।

कोटा।विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ की योजनानुसार 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा शिक्षा विमर्श हेतु जनसंवाद के माध्यम से प्रबंध कारिणी समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी, आचार्य, पूर्व आचार्य, पूर्व छात्र सब मिलकर कोटा नगर एवं पोषक ग्रामों के घर- घर में जाकर विद्यालय की उपलब्धि एवं विशेषताओं की जानकारी देते हुए समाज से जनसंवाद कर रही है लोगों से मातृभाषा में शिक्षा देने के लिए प्रेरित करते हुए समाज के प्रबुद्ध लोगों से, शिक्षाविदों से सुझाव मांग रहे हैं और समाज को जानकारी दे रहे हैं कि सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़कर निकले छात्र विद्यालय का आधार स्तंभ एवं गौरव है जो आज ऊंचे- ऊंचे पदों पर आसीन होकर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!