शादी का झांसा देकर लंबे समय से फरार दुष्कर्म के आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गया गिरफ्तार।

बिलासपुर ।पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा लंबे समय से फरार बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किए जाने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार बलात्कार के आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 15.09.2021 प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी राहुल ठाकुर पिता गोपाल ठाकुर उम् 25 साल साकीन मस्जिद पारा कोटा द्वारा शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है जो अब टालमटोल करता है शादी करने से मना करता है प्रार्थीया की रिपोर्ट पर महिला संबंधी अपराध होने से गंभीरता पूर्वक लेकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपी राहुल ठाकुर घटना समय से फरार था जिसका पुलिस को लंबे समय से तलाश तलाश था आज दिनांक 09.03.2022 को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी लुक छुप के अपने घर आया है सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी राहुल ठाकुर को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।

