एक माह से युवक की पत्नी गायब,पेट्रोल लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गया आत्मदाह करने।

एक माह से युवक की पत्नी गायब,पेट्रोल लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गया आत्मदाह करने।
बिलासपुर। शहर के युवक की पत्नी एक माह से गायब है। लोकेशन मिलने के बाद भी पुलिस उसकी पतासाजी नहीं कर रही है। पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर युवक शनिवार की दोपहर पेट्रोल लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गया और आत्मदाह करने की कोशिश की। इससे पहले वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल की बोतल को छीन लिया और समझाइश देकर युवक को घर भेज दिया। सरकंडा थाना क्षेत्र के जबड़ापरा के रहने वाले अमितेश मिश्रा शनिवार की दोपहर बोतल में पेट्रोल लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा। सरकंडा पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर कार्यालय परिसर पर आग लगाकर आत्मदाह करने की बात करने लगा। वहां मौजूद पुलिसकर्मी दौड़कर अमितेश के पास पहुंचे और उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल को लूट लिया। अमितेश का आरोप है कि वह एक दूसरे समाज की युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद पत्नी उसे प्रताड़ित करने लगी। घर का झाड़ू-पोंछा से लेकर बर्तन धोने तक का पूरा काम काम कराने लगी।काम नहीं करने पर थाने में शिकायत करने की धमकी देने लगी। एक महीने पहले घर से गायब हो गई। काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिली तो पति ने सरकंडा थाना में इसकी शिकायत की। लेकिन पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि उसकी पत्नी का मोबाइल लोकेशन रायपुर में बता रहा है। इधर सास और ससुर दबाव बना रहे हैं कि उनकी बेटी को खोजकर लाओ नहीं तो पुलिस में शिकायत करेंगे। इन सब के कारण पिछले कई दिनों से परेशान है।
महिला होने की दिखाती थी धौंस।
पीड़ित अमितेश ने बताया कि प्रेम विवाह के बाद उसकी पत्नी घर पर कुछ काम नहीं करती थी। समझाने पर उसकी पत्नी यह बात बोलकर धमकाती थी कि कानून के सामने महिलाओं की ज्यादा सुनवाई होती है। इसलिए कुछ काम करने से मना करती थी। साथ ही बार बार पुलिस में शिकायत करने की धमकी देती थी। पत्नी के गायब होने से अमितेश परेशान है। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी रायपुर में है, लेकिन पुलिस उसे लेने नहीं जा रही है।

